Your cart is currently empty!
पिछले कुछ समय से हम यह महसूस करते रहे हैं कि बहुत से नए लेखक अपनी पहली किताब के प्रकाशन से लेकर उसकी बिक्री और कमाई तक कई तरह के संघर्षों से गुजरते हैं। कई लेखक अलग-2 स्तर पर कई प्रकार के फर्जीवाड़े और शोषण के भी शिकार होते हैं। ऐसी बहुत सी शिकायतों को हम न व्यक्तिगत रूप से सुन सकते हैं और न ही हम किसी को विशिष्ट रूप से यह कार्य दे सकते हैं। साहित्यारुषि अपने आप में स्वपोषित और न्यूनतम लाभ पर काम करने वाला मंच रहा है। हमारे नए कार्यक्रम में हमारी कोशिश रहेगी कि हम हिंदी के नए और पुराने लेखकों के लिए हिंदी की दुनिया को थोड़ा और सहज बनाएं। हमारी यह भी कोशिश रहेगी कि हिंदी के बाजार में मांग पक्ष को मजबूत किया जाए। हम अपने मंच पर कुछ ऐसे ही परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे हैं।
साहित्यारुषि के लेखक बेनिफिट कार्यक्रम में नए व पुराने लेखकों को हम 4 भुगतान आधारित सेवाएं देने के लिए अब उपलब्ध हैं। 10 फरवरी से लेखक इनमें से कोई भी सेवा ले सकते हैं। इन नई सेवाओं के मूल्य और सेवा शर्तें हम इच्छुक लेखकों के साथ साझा करेंगे। आप यदि लेखक हैं तो इन सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं….
1. मेंटरशिप प्रोग्राम
2. समीक्षा पोस्ट
3. प्रोमोशन के साथ स्टॉक इन
4. प्रोमोशन
( चारों प्रोग्राम के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए कॉमेंट बॉक्स में पढ़े। आगामी पोस्ट में एक-एक प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी।)
हमसे संपर्क के माध्यम :-
1. व्हाट्सएप्प 7727874770 पर एक मैसेज से।
2. इंस्टाग्राम पर मेसैज से ।
3. हमें मेल करें sahityaarushi@gmail.com पर।
यह हमारा सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम केवल उन लोगों के लिए है जो हिंदी लेखन की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और पूरे इकोसिस्टम और हिंदी लेखन, संपादन, प्रकाशन के व्यवसाय के बारे में परामर्श सेवाएं चाहते हैं।
बताओ अब कोई हिंदी लेखक को सलाह देने के भी पैसे लेगा, हिंदी में पूंजीवाद घुस गया है। जी, हिंदी में भी बाजार और पेशेवरपन आ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हिंदी में लेखन का विस्तार हो और भावुकता में कोई लेखक न बने बल्कि वह हिंदी में ज्ञान की बढ़ोतरी को एक काम की तरह देखे। मेंटरशिप प्रोग्राम में साहित्यारूषि मंच द्वारा महीने में लेखक से कम से कम 4 ‘वीडियो मीटिंग्स’ अथवा ‘कॉल संवाद’ होंगी।
इस प्रोग्राम में वही लेखक जुड़ें जो हिंदी में लिखते हुए आमदनी को लेकर गंभीर हों। इस कार्यक्रम में हम आपको लिखना नहीं सिखाएंगे। लेकिन पुस्तक प्रकाशन के चुनाव से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा व सस्टेनेबल छपाई को लेकर सलाह दी जायेगी। जब आप किसी नामी/बड़े प्रकाशन से नहीं छप पा रहे है तो हम आपको एक सस्टेनेबल चुनाव में सहयोग करेंगे।
मेंटरशिप प्रोग्राम में आगे और भी पक्ष जुड़ते जाएंगे। फिलहाल लेखक की पहली पुस्तक की छपाई से लेकर प्रोमोशन के साथ स्टॉक इन में मदद को लेकर ही हमारी सेवाएं रहेंगी।
लेखक व प्रकाशक साहित्यारुषि के पेज पर अब अपनी पुस्तकों की भुगतान आधारित समीक्षा/टिप्पणी के लिए सम्पर्क कर सकते है। समीक्षा के लिए साहित्यारुषि से 15 सदस्यों की एक टीम होगी जिनका सुझाव लेखक को मिलेगा। लेखक जितने समीक्षकों से चाहे समीक्षा करवा सकता है। वे समीक्षाएं इस पेज पर प्रकाशित होंगी तथा उसमें समीक्षक और लेखक के साथ कॉलेब होगा।
A. यह प्रोग्राम उन लेखकों के लिए है जिनकी पुस्तक साहित्यारुषि की पुस्तक सूची में अभी तक शामिल नहीं हुई है। इस प्रोग्राम में आप साहित्यारुषि से आपकी पुस्तकों का प्रोमोशन व सेल दोनों एक साथ कर सकेंगे।
स्टाक इन अपने आप में एक अलग सुविधा के रूप में भी उपलब्ध रहेगी जिसके तहत लेखक अपनी पुस्तकें साहित्यारुषि पर लिस्ट कर सकते हैं और अपने पाठकों को अमेजॉन,फ्लिपकार्ट के साथ वैकल्पिक खरीद मार्ग प्रदान कर सकते हैं। संक्षेप में आप अपनी पुस्तकें सेल के लिए हमारे बिक्री गोदाम में रखवा सकते है।
B:- इस प्रोग्राम से प्रकाशन भी जुड़ सकते हैं और लेखक व्यक्तिगत रूप से भी जुड़ सकते हैं।
A. अपनी पूर्व में या हाल ही में छपी हुई पुस्तकों का प्रोमोशन साहित्यारुषि के सभी सोशल मीडिया पेज से करवाने के लिए आप हमसे जुड़ सकते है। प्रोमोशन में आपकी पुस्तकों की समीक्षा से लेकर नियमित रूप से पुस्तक के बारे में पोस्ट शामिल होंगी।
B. यदि आप साहित्यारुषि से जुड़े हुए प्रकाशनों ( राजकमल,वाणी,सेतु,राजपाल एंड संस्, रुख व हिन्द युग्म) से छपे हुए लेखक है तो कॉम्बो में अपनी पुस्तक प्रचार के लिए एक पुस्तक हमें भेजें। जिससे आपकी पुस्तक को कॉम्बो सेल में शामिल करने में हमें सुविधा होगी।
हम ईमेल के माध्यम से आपको एक पता साझा करेंगे। आप उस पते पर पुस्तक भेजकर अपनी पुस्तक को कॉम्बो पोस्ट में देख पाएंगे।
C. साहित्यारुषि की पुस्तक सूची से जुड़े लेखक यदि साधारण प्रोमोशन से अधिक की संभावना तलाश रहे है तो वे अलग से अपनी बात रख सकते है।
हमारी सब ही राइटर बेनीफिट सेवाएँ आप काम मूल्य पर पा सकते हैं यदि आप सभी सेवाएँ एक साथ लेने का चुनाव करते हैं।