Ant man quantamania (फिल्म समीक्षा)

Ant man quantamania मार्वल की पिछली कई फिल्मों से बेहतर लगी लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि कुछ खतरनाक टाइप देख लिया सिवाय खलनायक के किरदार के। हालांकि विलेन की शक्तियों को लेकर बहुत ज्यादा प्रकाश नहीं डाला गया है लेकिन मूवी में विलन का किरदार निभाने वाले कलाकार Jonathan Majoras का स्क्रीन पर कहर है। किसी अन्य अभिनयकर्ता को चमकने ही नहीं दिया अकेले इंसान ने। बाकी सब भी अपनी जगह ठीक हैं लेकिन उसके जैसा कोई नहीं है। डायलॉग से लेकर एक्टिंग तक सब बढ़िया। Antman (पॉल रूड) पिछली फिल्मों में भी कॉमेडी करता आया है और यहां भी वही माहौल है। लेकिन डायलॉग माहौल नहीं बनाते हैं, ज्यादातर संवाद स्टोरी को आगे बढ़ाने में सूचना देते हुए निकल जाते हैं इसलिए वो “रॉकी भाई” जैसा कोई याद रह जाने वाला संवाद फिल्म में नहीं हैं। अगर कथानक की बात की जाए तो स्टोरी में एक्शन कम है और वो भी कुछ नया नहीं है, कॉमेडी ठीक है, इमोशन को लाने का काफी प्रयास मात्र है लेकिन कहानी अच्छी है। मल्टीवर्स और क्वांटम वर्ल्ड जैसे अवधारणाओं के इर्द गिर्द घूमती फिल्म को सामान्य पब्लिक के लिए ग्राह्य बनाना आसान काम नहीं है लेकिन राइटर ने कर दिया है। क्योंकि साइंस नहीं बताया है बस क्वांटम साइंस के अनुप्रयोग बताए हैं।कथानक (स्क्रीन प्ले) ठीक है लेकिन एक सीन में राइटर की मजबूरी दिखाई देती है। हमारे एक्टर बिलकुल नई अंजान दुनिया में जाते हैं और वहां सबसे महत्वपूर्ण सवाल क्या होगा? कि एक-दूसरे की भाषा कैसे समझें?? राइटर ने उसका जो तरीका निकाला है वो मजबूरी की इंटेलीजेंस है। वहां भाषा सीखने का लंबा सीन देना पड़ता लेकिन राइटर ने उसको कॉमेडी के पीछे छुपाकर सवाल ही गायब कर दिया है। ठीक है क्योंकि मार्वल बच्चों के लिए ही तो मूवी बनाता है।तो, बच्चों को अवतार और स्टार वॉर्स का इकट्ठा मजा देने के लिए भी ये फिल्म दिखाई जा सकती है। फैमिली वालो को दिखाने के लिए बढ़िया फिल्म है (शहजादा जैसी फैमिली ड्रामा से भी बढ़िया) अगर वो लोग मार्वल देखते हैं। हॉलीवुड की फिल्म होते हुए भी कोई चुम्बन तक का दृश्य नहीं है लेकिन मार्वल फैंस के लिए अंत में दो पोस्ट क्रेडिट हैं। कई जानकारों के अनुसार वो दो दृश्य फिल्म से भी ज्यादा मजा देने वाले थे (निश्चित रूप से अतिशयोक्ति है)।कमियां निकालने की बात है तो पहली बार मार्वल में, Vfx कि कई लोगों ने बुराई की है लेकिन मुझे नोटिस नहीं हुए, शायद सस्ते सिनेमाघर की वजह से। दूसरी कमी, मास एंटरटेनर से क्या एक्सपेक्ट किया जाता है?? मुंह खुला रह जाए ऐसे वाले सीन? बस दो तीन ही हैं जिनमें एक क्लाइमेक्स का एंट्री सीन है वो मेरा fav है। इस सब को इग्नोर करके मार्वल के fan bois तो देखने जायेंगे ही बाकी भी देख सकते हैं पैसे खराब हो गए वाली फीलिंग तो नहीं आयेगी कम से कम। जिसको boycott करनी हो तो वो भी कर सकते हैं क्योंकि फिल्म ने आतंकवादियों और क्रांतिकारियों को एक ही बता दिया है। दोनों का अंतर बताने वाले को कमेंट में पिन होने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

Categories:

अपने विचार साझा करें